बच्चों को काटने लपका डॉगी तो पिता ने तान दी डॉगी पर पिस्टल, फिर जमकर मचाया उत्पात
News desk
Gwalior news: पड़ोस के डॉगी ने जब बच्चे को काटने का प्रयास किया तो बच्चे के पिता का खून खौल गया. गुस्सैल पिता ने पिस्तौल निकाल कर डॉगी पर तान दी. जब डॉगी की मालकिन ने इसका विरोध किया तो बच्चे के पिता ने गोली चलाकर जमकर उत्पात मचाया. इस उत्पात का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने उत्पात मचाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. खास बात यह है कि यह पूरा विवाद चाचा-भतीजी के बीच का है. घटनाक्रम ग्वालियर के पिछोर थाना इलाके में स्थित चिरुली गांव का है और घटना रविवार की है. दरअसल चिरुली निवासी आरती राणा और उसके चाचा विक्रम राणा एक दूसरे के पड़ोसी हैं. रविवार को आरती राणा का पालतू डॉगी घर के बाहर जब घूम रहा था तो उसने विक्रम राणा के बच्चे को काटने का प्रयास किया इस बात से विक्रम राणा आग बबूला हो गया और उसने डॉगी को लात मार दी. इससे पहले भी आरती के डॉगी ने विक्रम राणा के बच्चे को काटने का प्रयास किया था. विक्रम राणा की समझाईश बावजूद डॉगी को ऐसा करने से रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए थे. जिसका नतीजा यह हुआ कि रविवार को विक्रम राणा का गुस्सा फूट पड़ा. डॉगी को लात मारने का विरोध जब डॉगी की मालकिन आरती ने किया तो विक्रम पिस्टल ले आया और उसने डॉगी पर पिस्तौल तान दी. अपने चाचा की यह हरकत देखकर विक्रम राणा की भतीजी आरती राणा ने जब इसका विरोध किया तो विक्रम राणा ने अपनी ही भतीजी को गालियां देना शुरू कर दी. यह देखकर आरती ने मोबाइल में विक्रम राणा की हरकत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनते देखा विक्रम और भी भड़क उठा और उसने पास ही रखें पानी के बर्तन आरती पर फेंकना शुरू कर दिए. यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई. इस दौरान विक्रम राणा द्वारा एक गोली भी चलाई गई. जैसे तैसे घर के अन्य सदस्यों ने समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद आरती सीधा पिछोर थाने पहुंची और अपने चाचा विक्रम राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि यह चाचा और भतीजी के बीच का विवाद है, विक्रम राणा द्वारा पिस्टल से गोली चलाई गई है इसलिए इस मामले में धारा 336 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.