क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ

कितने हरिजन एक्ट लगवाओगे, यह कहकर दलित सरपंच पर टूट पड़े गांव के दबंग

News desk

Bhind news: सरकार ने दलितों को नौकरी समेत राजनीति में आरक्षण देकर उन्हें पदों पर तो आसीन कर दिया है, लेकिन आज भी उनकी स्थिति बहुत मजबूत नहीं हो सकी है. आज भी दलितों पर दबंगों का कहर टूट पड़ता है. ऐसी ही एक बानगी भिंड जिले में सामने आई है, जहां दलित सरपंच को गांव के ही दबंगों ने गांव की सड़क पर जमकर पीटा. खास बात यह है कि इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. दलित सरपंच का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गांव के दबंग को ₹500 शराब के लिए देने से मना कर दिया था. दरअसल यह पूरी घटना भिंड जिले के मिहोना थाने के इमलाह गांव की है और दलित सरपंच का नाम अमर सिंह जाटव है. जानकारी के अनुसार अमर सिंह जाटव गुरुवार की शाम को अपने घर पर मौजूद था, तभी गांव के ही तीन दबंग राहुल, अंकित और अनिल सिंह ने सरपंच से शराब के लिए ₹500 की मांग की. सरपंच ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दबंग भड़क उठे. सरपंच और दबंगों के बीच विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने खुलेआम कह डाला कि कितने हरिजन एक्ट लगवाओगे. इसके बाद दबंग सरपंच पर टूट पड़े और सड़क पर ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद सरपंच के समर्थकों ने इसका वीडियो भी बना लिया. अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए सरपंच मिहोना थाने पहुंचा और यहां तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट समेत अन्य धाराओ में एफआईआर दर्ज करवाई.

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!