एसपी ने पूरे थाने को ही कर दिया लाइन अटैच
प्रशांत शर्मा
Morena news: बेकसूर शख्स की पिटाई करने के मामले में सिहोनियां थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने लाइन अटैच कर दिया है। सीएम हेल्पलाइन में पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत के चलते माता का पुरा गांव के एक शख्स के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। इसी मामले की जांच में एसपी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। दरअसल 23 मई 2023 को माता का पुरा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र तोमर को सिहोनियां थाना पुलिस अपने साथ उठाकर ले गई थी और उसकी जेब से ₹5000 भी निकाल लिए थे। थाने ले जाकर धर्मेंद्र तोमर को पुलिस ने छोड़ दिया था। घर वापस आकर धर्मेंद्र ने इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी जिसके बाद 24 मई को एक बार फिर से सिहोनियां थाना पुलिस धर्मेंद्र तोमर के घर पहुंची और धर्मेंद्र को उठाकर एक बार फिर से थाने ले आई। यहां धर्मेंद्र तोमर के साथ सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट की शिकायत धर्मेंद्र तोमर ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से की जिसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच बैठा दी। जांच में दोषी पाए जाने पर मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर समेत सिहोनिया थाने के आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेंद्र सिकरवार, राहुल राजावत, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह और सुनील को लाइन अटैच कर दिया है।