चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपी फरीदाबाद से पकड़े
विपिन भारद्वाज
Gwalior crime news: चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा के साथ 37000 की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को ग्वालियर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. दरअसल चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा ग्वालियर में पुलिस ऑफिसर मैस में रहती हैं. यहां उन्होंने हाउस मेड के लिए ऑनलाइन संपर्क किया था. इस दौरान एक फर्जी कंपनी द्वारा मेघा सिन्हा से संपर्क किया गया और उनसे एक हाउस मेड के बारे में बातचीत करते हुए 37000 ले लिए और गुड़िया नाम की हाउस मेड को मेघा सिन्हा के यहां काम करने भेज दिया, लेकिन एक रात रुकने के बाद वह हाउस मेड घर से गायब हो गई. अपने साथ हुई ठगी की शिकायत मेघा सिन्हा द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. मामला चंबल डीआईजी की पत्नी से जुड़ा हुआ था इसलिए ग्वालियर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तीनों आरोपियों को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.