पीटीएस रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन को राष्ट्रपति द्वारा किया गया सम्मानित
शाइनिंग एमपी
भोपाल। पीटीएस रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन को उनकी उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारतीय पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है.
यह मेडल सुरेंद्र कुमार जैन को 15 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाल परेड ग्राउंड में प्रदान किया जाएगा. दरअसल सुरेंद्र कुमार जैन अपनी कार्य करने की शैली और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाते हैं. सुरेंद्र कुमार जैन ने चंबल के भिंड जिले से ही अपनी सेवाएं शुरू की थी. वह शुरुआत में भिंड के मिहोना में प्रशिक्षु थाना प्रभारी पद के पदस्थ रहे. इसके बाद उनकी पोस्टिंग भिंड के लहार एसडीओपी के रूप में हुई. लहार एसडीओपी के बाद में भिंड सीएसपी के रूप में पदस्थ रहे. इसके अलावा में भिंड के मेहगांव में भी एसडीओपी के पद पर रहे. इतना ही नहीं भिंड के ही गोहद में एसडीओपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी. सुरेंद्र कुमार जैन अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. भिंड के लोग आज भी उन्हें अच्छे अधिकारियों में याद करते हैं. राज्य पुलिस सेवा की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुरेंद्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बतौर डीएसपी एडिशनल एसपी और एसपी के पद पर रहते हुए सेवाएं प्रदान की है. वर्तमान में सुरेंद्र कुमार जैन पीटीएस रीवा में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं।