मंच से भड़कते हुए बोले पूर्व मंत्री-“सुन बे शांत हो जा जरा”
प्रशांत शर्मा

Morena news: राजनीति में शालीनता की बहुत आवश्यकता होती है खासतौर से उस वक्त पर जब आप सार्वजनिक मंच पर हो और अपने समर्थकों से घिरे हुए हों। ऐसे में आपके मुंह से निकला हुआ एक भी अपशब्द आप की छवि खराब कर सकता है और आपके समर्थकों की संख्या में भी कमी ला सकता है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को मुरैना में देखने को मिला जहां मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता लाखन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मंच से ही कांग्रेसी समर्थकों को हड़का दिया। दरअसल शनिवार को जौरा के गल्ला मंडी परिसर में एक किसान जनसभा का आयोजन किया गया थाम किसान जनसभा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेसी समर्थकों में काफी जोश नजर आ रहा थाम कांग्रेसी समर्थक लगातार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान जब मंच पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह के बोलने की बारी आई तो उन्होंने पहले कांग्रेसी समर्थकों से आग्रह किया कि वे शांत रहें और उनकी बात को सुने लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेसी समर्थकों का जोश कम नहीं हुआ और वे लगातार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस वजह से लाखन सिंह के उद्बोधन में व्यवधान होने लगा। यह देखकर लाखन सिंह अचानक तैश में आ गए और उन्होंने कांग्रेस समर्थकों को हड़का दिया। लाखन सिंह ने मंच से ही खड़े होकर कांग्रेसी समर्थकों से कह दिया कि “सुन बे शांत हो जा जरा”। लाखन सिंह का यह रवैया देखकर हर कोई हैरान रह गया। बीजेपी ने तो बाकायदा लाखन सिंह के इस रवैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।