क्लासरूम में मोबाइल चलाने से रोका तो छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर कर दी टीचर की पिटाई
गणेश शाक्य

Bhind news: भिंड में एक छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर अपनी ही शिक्षिका को जमकर पीट दिया। शिक्षिका ने लहार थाने में छात्रा समेत उसकी मां और ताई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पूरा मामला मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। दरअसल लहार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ महिला टीचर कक्षा 10 की छात्राओं को पढ़ा रही थी तभी उन्होंने देखा की क्लास रूम के अंदर एक छात्रा मोबाइल से बात कर रही है। यह देखकर टीचर ने छात्रा का मोबाइल छुड़ा लिया और छात्रा की शिकायत उसकी मां से कर दी। अपनी बेटी की शिकायत सुनने के बाद बेटी को दुरुस्त करने की बजाय मां का गुस्सा टीचर पर ही फूट पड़ा। छात्रा की मां अपनी जेठानी को लेकर स्कूल पहुंच गई और यहां टीचर से मुंह वाद करने लगी। इस मुंह वाद में छात्रा ने भी अपनी मां और ताई का साथ दिया। बात इतनी बढ़ गई कि छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर अपनी टीचर को ही पीट दिया। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने जैसे तैसे टीचर को बचाया। इसके बाद पीड़ित टीचर ने लहार थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई। पुलिस ने शिक्षिका की पिटाई के मामले में छात्रा और उसकी मां समेत ताई पर एफआईआर दर्ज कर ली है।