सुरक्षा नहीं मिली तो मध्य प्रदेश से कर जाएंगे पलायन, बदमाशों के आतंक से परेशान व्यापारी ने लिखा सीएम को पत्र
विपिन भारद्वाज
Gwalior news: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों के प्राण संकट में है. हालात ऐसे हैं कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक व्यापारी ने तो अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा भांपते हुए मध्य प्रदेश से पलायन करने तक की बात सीएम डॉक्टर मोहन यादव को पत्र के माध्यम से लिखकर बता दी है. इस व्यापारी को बदमाशों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. व्यापारी का कसूर सिर्फ इतना है कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर बदमाशों का कब्जा नहीं होने देना चाहता है. दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाले व्यापारी महावीर जैन का है. महावीर जैन का मुरार में ही ज्वेलरी और कपड़ों का कारोबार है. इसके अलावा महावीर जैन के पास मुरार के बड़ागांव इलाके में पुश्तैनी जमीन भी है. यही पुश्तैनी जमीन महावीर जैन के परिवार के लिए संकट बन गई है, क्योंकि इस पुश्तैनी जमीन पर बदमाशों की नजर पड़ गई है. महावीर जैन के बेटे आकाश जैन ने बताया कि बड़ागांव में स्थित उनके पुश्तैनी जमीन पर इलाके के कुछ बदमाश कब्जा करके उसे हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह लगातार उनको और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. आकाश जैन उनके पिता महावीर पर बदमाशों द्वारा अभी तक कई बार हमला किया जा चुका है. नवंबर 2023 में तो पिता-पुत्र पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थी. घटना उस वक्त हुई जब पिता-पुत्र अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाने पहुंचे थे, तभी इलाके के कपिल यादव, राजेश यादव और सुभाष यादव ने पिता-पुत्र पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी. पिता-पुत्र ने जैसे तैसे नजदीक स्थित के स्कूल में छुपकर अपनी जान बचाई थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी और इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुरार थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है. अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पूरे परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं. महावीर जैन ने अपने स्तर पर प्रयास करके सुरक्षा हासिल करने की कोशिश भी की, लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा भी नहीं मिल सकी है. बदमाशों के आतंक से व्यथित होकर महावीर जैन ने अब मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र लिखा है और इस पत्र के माध्यम से महावीर जैन ने अपनी पीड़ा बयां की है. इसके साथ ही महावीर जैन ने पत्र में साफ शब्दों में लिखा है कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली और उनकी सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें न केवल ग्वालियर बल्कि प्रदेश से भी पलायन करना पड़ेगा. एक तरफ जहां सरकार इस बात का दंभ भरती है कि वह बदमाशों पर नकेल कस रही है और बदमाशों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ महावीर जैसे व्यापारी सरकार के इन दावों की पोल खोल रहे हैं, जहां व्यापारी वर्ग को बदमाश आतंकित कर रहे हैं और व्यापारी वर्ग अपना घर और जमीन जायदात छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर दिखाई दे रहा है.