शादी करने जा रहे दूल्हे की कार को भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर
शाइनिंग एमपी
Bhind news: घर से सजधज कर दूल्हा शादी करने के लिए कार में सवार होकर निकला था लेकिन कुछ ही दूरी पर दूल्हे की कार को भूसे से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के साथ कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मोतीपुरा गांव से निकली थी बारात।
उमरी थाना इलाके के मोतीपुरा गांव के रहने वाले राजकिशोर राठौर की बारात रविवार की देर शाम को मोतीपुरा गांव से उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकली थी। दूल्हा अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ कार में सवार था जबकि पूरी बारात कार के पीछे बस में चल रही थी। मोतीपुरा गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचते ही कार में सामने से भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
कार सवार पांच लोग हो गए घायल।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूल्हे की कार पलट गई और कार में सवार दूल्हे के पांच रिश्तेदार घायल हो गए। कार के पीछे चल रही बारातियों की बस यह हादसा देख कर रुक गई। बारातियों ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
ओवरलोड थी ट्रैक्टर ट्रॉली।
बारातियों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दूल्हे की कार को टक्कर मारी वह ट्रैक्टर ट्रॉली भूसे से ओवरलोड थी। ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में दूल्हे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद उमरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।