बाथरूम की खिड़की तोड़कर बाल संप्रेषण गृह से भाग गए आठ बाल अपचारी
प्रशांत शर्मा
Morena के बाल संप्रेषण गृह से आठ बाल अपचारी फरार हो गए हैं। यह बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की तोड़कर बाल संप्रेषण गृह से निकल भागे। इससे पहले उन्होंने लोहे की एक पत्ती से खिड़की की जाली काटी थी और फिर बाल्टी पर ईंट रखकर एक-एक करके आठ बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह से बाहर निकल गए। यह पूरा घटनाक्रम रविवार का है। दरअसल रविवार को बाल संप्रेषण गृह में रहने वाले 8 बाल अपचारी योजना ने बनाते हुए लोहे की पत्ती का इस्तेमाल करते हुए पहले बाल संप्रेषण गृह के बाथरूम की लोहे की जाली काटी। इसके बाद खिड़की को तोड़कर तकरीबन डेढ़ फीट चौड़ा रास्ता बना लिया। फिर बाथरूम की ही बाल्टी को उल्टा रखकर उसके ऊपर ईट रख ली और एक-एक करके इसी के सहारे बाल संप्रेषण गृह के आठ बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह से बाहर निकल गए। जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि 8 बाल अपचारी गायब हैं तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी तुरंत कोतवाली को दी गई। जानकारी मिलने पर सीएसपी अतुल सिंह मौके पर पहुंचे। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि 8 बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग गए हैं सभी की तलाश की जा रही है। भागने वाले बाल अपचारी में 4 भिंड के 3 मुरैना के और एक श्योपुर का रहने वाला है।