सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद पवन कुमार का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी सभी ने विदाई
गणेश शाक्य

Bhind news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार की पार्थिव देव को गुरुवार के दिन भिंड लाया गया और उनके गृह गांव में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर भिंड जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे. दरअसल दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में भिंड का पवन कुमार भी शामिल था. पवन कुमार भिंड के कुपावली गांव का निवासी था. पवन कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो पवन कुमार के घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. गुरुवार को शहीद पवन कुमार की पार्थिव देव को लेकर सीआरपीएफ की टुकड़ी कुपावली गांव पहुंची. यहां शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस अंतिम यात्रा में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत पूर्व मंत्री ओ पी एस भदोरिया एवं अन्य नेता भी शामिल हुए. शहीद की पार्थिव देव को उनके चचेरे भाई विकास सिंह ने मुखाग्नि दी दिसंबर के महीने में ही पवन कुमार छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे. वह जनवरी में एक बार फिर से आने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनकी शहादत की खबर पहुंच गई. पवन कुमार के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और एक 3 साल की बेटी भी है.