धनवंतरी कॉन्प्लेक्स से चोर कर ले गया साइकिल चोरी, सीसीटीवी में पहचानिए इस चोर को
गणेश शाक्य

Bhind शहर में वाहन चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों को जो भी हाथ लगता है उसी वाहन पर हाथ साफ कर देते हैं। चाहे मोटरसाइकिल हो या साईकिल हो, इन चोरों के हाथों से अब कुछ भी नहीं बच पा रहा है। ऐसा ही एक मामला भिंड शहर के धनवंतरी कॉन्प्लेक्स में सामने आया है जहां एक कोरियर के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की साईकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। दरअसल गौरव नाम का एक युवक धनवंतरी कॉन्प्लेक्स में स्थित एक कोरियर के ऑफिस में कार्य करता है। गौरव साईकल से अपने ऑफिस पहुंचा था और गौरव ने साईकिल धनवंतरी कॉन्प्लेक्स में रख दी थी। गौरव जीने चढ़कर ऑफिस में चला गया तभी मौका देखकर अज्ञात चोर गौरव की साईकिल को चुरा ले गया। चोरी की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें एक शख्स साइकल चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस लगातार गश्त के दावे कर रही है लेकिन दिनदहाड़े चोर दुपहिया वाहनों को निशाना बना रहे हैं।