क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
मालनपुर की फैक्ट्री में काम करते वक्त हुई मजदूर की मौत, साथी मजदूरों ने किया काम बंद
News desk
भिंड के मालनपुर इलाके में स्थित सूर्या पाइप फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की मशीन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. मशीन की चपेट में आने से घायल हुए मजदूर को ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर मुरैना के बागचीनी इलाके का रहने वाला था. मजदूर का नाम जशरथ जाटव बताया गया है. 30 साल उम्र का जशरथ जाटव फैक्ट्री में काम करते वक्त हादसे का शिकार हो गया. साथी मजदूर की मौत से फैक्ट्री के अन्य मजदूरों में आक्रोश है. वह मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने और मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए अड़ गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी सूर्या फैक्ट्री पर पहुंच गया है. फिलहाल मैनेजमेंट से मजदूरों की बातचीत जारी है.