रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने गई लोकायुक्त की टीम के साथ हो गई मारपीट
गणेश शाक्य
Bhind news: भिंड के नगर पालिका में पदस्थ एक रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने पहुंची लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट हो गई। लोकायुक्त की टीम मकान के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे नगरपालिका के बाबू को रंगे हाथों पकड़ रही थी तभी टीम के साथ मारपीट हो गई। खास बात यह रही कि मारपीट की पूरी घटना नगरपालिका में लगे हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
विपिन जैन की शिकायत पर पहुंची थी लोकायुक्त की टीम।
भिंड शहर के निवासी विपिन जैन की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम नगरपालिका के बाबू अजय राजावत को पकड़ने पहुंची थी। लोकायुक्त की टीम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विपिन जैन ने लोकायुक्त में इस बात की शिकायत की थी कि उनके मकान के नामांतरण के बदले में नगर पालिका में पदस्थ बाबू अजय राजावत द्वारा ₹55000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसी शिकायत पर से लोकायुक्त की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
बाबू को पकड़ते समय हो गई मारपीट।
₹55000 की रिश्वत ले रहे नगरपालिका के बाबू अजय राजावत को जब लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो नगरपालिका के अंदर मौजूद लोगो ने लोकायुक्त की टीम को घेर लिया। सिविल ड्रेस में होने की वजह से किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बाबू को जो लोग पकड़ रहे हैं वह लोकायुक्त टीम के सदस्य हैं। यही वजह रही कि लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट कर दी गई। मारपीट की पूरी घटना नगरपालिका में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संभाला मोर्चा।
लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट की घटना हो जाने के बाद मौके पर पुलिस अमला पहुंच गया और इसके बाद बंद ताले के अंदर पुलिस की सुरक्षा में लोकायुक्त की टीम द्वारा अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान मीडिया को भी पूरी कार्यवाही से दूर रखा गया।
मारपीट करने वालों की पहचान करके करवाई जाएगी कार्रवाई।
लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषि सर ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट हुई है उन्होंने कहा कि वह इस बात का पता करेंगे और देखेंगे कि मारपीट किसके द्वारा की गई है इसके बाद आगे की कार्रवाई करवाई जाएगी।