विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो मुंह काला कर देंगे, कांग्रेस विधायक ने दी चेतावनी
प्रशांत शर्मा

Morena में कांग्रेस विधायक राकेश मावई के नेतृत्व में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यालय की तालाबंदी की गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेसियों का प्रदर्शन देखकर महाप्रबंधक पीके शर्मा विधायक राकेश मावई के पास पहुंचे और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात विधायक से कही। दरअसल पिछले कुछ समय से मुरैना में भीषण बिजली संकट पैदा हो गया है। मुरैना में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा अनाप-शनाप बिजली के बिल भी उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। इस बारे में मुरैना से कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने कई बार बिजली विभाग के महाप्रबंधक को विद्युत समस्या का निराकरण करने के लिए पत्र भी लिखे लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका जिसके बाद बुधवार को विधायक राकेश मावई ने अपने समर्थकों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। यहां पर कांग्रेसियों द्वारा कार्यालय की तालाबंदी भी कर दी गई। कांग्रेसी जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद महाप्रबंधक पीके शर्मा के निवेदन पर कांग्रेसियों ने कार्यालय का ताला खोला। महाप्रबंधक पीके शर्मा ने कांग्रेस विधायक राकेश मावई की पूरी बात सुनी और उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया कि जल्द ही विद्युत समस्या को हल कर दिया जाएगा। विधायक राकेश मावली ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर जल्द ही महाप्रबंधक द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो उनका मुंह काला करके यहां से भेज दिया जाएगा।