लेपा हत्याकांड के दो हथियार बरामद, आरोपियों के 3 मददगार भी गिरफ्तार
प्रशांत शर्मा
morena news: मुरैना पुलिस ने लेपा गांव में हुए हत्याकांड में प्रयोग किए गए दोनों हथियारों को जब्त कर लिया है। एक राइफल को शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान अजीत से बरामद किया है जबकि दूसरी राइफल आरोपियों के घर से ही मुरैना पुलिस को मिली है। इसके साथ ही पुलिस ने लेपा हत्याकांड के आरोपियों का सहयोग करने वाले 3 लोगों को भी हिरासत में लिया है। दरअसल 5 मई को लेपा गांव में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हत्याकांड में दो बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था। 8 लोगों को गोली मारी गई थी जिनमें 3 महिलाओं समेत छह लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 आरोपी फरार है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों को भागने में उनके तीन रिश्तेदारों ने भी मदद की थी पुलिस ने आरोपियों के तीन रिश्तेदारों को भी हिरासत में ले लिया है। मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों की भागने में मदद करने वाले तीनों ही रिश्तेदारों को इस मामले में सह आरोपी बनाया जाएगा।