22 साल से अपनी बहन को तलाश रही महिला ने थाने में जमाया डेरा
प्रशांत शर्मा

Morena में इन दिनों एक महिला अपनी बड़ी बहन की तलाश में सिविल लाइन थाने में डेरा डाले हुई है। विमला नाम की यह महिला बैतूल जिले की रहने वाली है। बैतूल पुलिस के साथ विमला मुरैना पहुंची है और अपनी बहन की तलाश कर रही है लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि विमला अपनी बड़ी बहन शर्मिला की तलाश एक-दो दिन से नहीं बल्कि पिछले 22 साल से कर रही है। 22 साल से विमला की बहन शर्मिला लापता है। 22 साल से विमला अपनी बहन को खोजते खोजते परेशान हो गई है लेकिन विमला कि यह खोज 22 साल बाद भी जारी है। दरअसल बैतूल जिले के मुलताई की रहने वाली विमला की बड़ी बहन शर्मिला की शादी साल 2001 में मुरैना के मुकेश यादव से हुई थी। शर्मिला की विदाई कर दी गई तो शर्मिला ससुराल आ गई लेकिन इसके बाद शर्मिला कभी वापस अपने मायके नहीं पहुंची। जब विमला और उसके परिजनों ने शर्मिला से मिलने की इच्छा जताई तो ससुराल वालों ने यह कह कर टाल दिया कि शर्मिला अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही है। वक्त बीतता गया और शर्मिला के घरवालों की बेचैनी बढ़ती गई। शर्मिला की छोटी बहन विमला ने अपनी बहन से मिलने की जिद पकड़ ली तो ससुराल वालों ने विमला को उसकी बहन शर्मिला से नहीं मिलने दिया। विमला को जब अनहोनी की आशंका हुई तो विमला ने बैतूल में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन शर्मीला लापता हो गई है। इसके साथ ही विमला ने आशंका जाहिर की है कि या तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बहन को देह व्यापार में धकेल दिया है या फिर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। पिछले 22 साल से विमला अपनी बहन शर्मिला को खोज रही है। विमला ने अपनी बहन की सूचना देने वाले को ₹100000 की देने की घोषणा भी की है लेकिन अभी तक बहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पिछले दिनों विमला बैतूल पुलिस के साथ मुरैना पहुंची है यहां मुरैना के सिविल लाइन थाने में स्थित एक कमरे में विमला अपने दिन गुजार रही है। मुरैना पुलिस के साथ बैतूल पुलिस लगातार शर्मिला की तलाश कर रही है और विमला अपनी बहन से मिलने के लिए इंतजार कर रही है। विमला का कहना है कि उसने बैतूल पुलिस से लेकर गृहमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक उसकी बहन उसे नहीं मिल सकी है। मुरैना पुलिस बेतूल पुलिस के साथ मिलकर अब संदेहियों को पकड़ रही है और उनसे पूछताछ कर रही है। मुरैना पुलिस का कहना है कि अभी तक शर्मिला की कोई खबर नहीं मिल सकी है। 22 साल से अपनी बहन को खोज रही विमला की तलाश आज भी जारी है।