हाथों में कृष्ण की मूर्ति लेकर और मां की साड़ी पहनकर वृंदावन चला गया यह कृष्ण का भक्त।
गणेश शाक्य
Gwalior news: कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के आईजी पंडा कृष्ण के ऐसे दीवाने हुए थे कि वे राधा का रूप रखने लगे थे. इस वजह से वे देश भर में चर्चा में भी रहे थे. राधा कृष्ण के लिए लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा ही एक मामला ग्वालियर शहर में सामने आया है, जहां 14 साल का एक किशोर राधा कृष्ण का इतना दीवाना हो गया कि उसने अपनी मां की साड़ी पहनी, हाथों में श्री कृष्ण की मूर्ति ली और वृंदावन के लिए निकल गया. इधर घर वाले अपने लाडले को तलाशते रहे और इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. दरअसल ग्वालियर के आनंद नगर के बी ब्लॉक में ग्वाला अपार्टमेंट में रहने वाले मुकेश गुर्जर का 14 साल का लड़का अक्सर कृष्ण भक्ति में डूबा रहता था. वह लड़कियों के साथ डांस भी किया करता था. घर वालों की कभी उसके इस रवैया पर नजर नहीं पड़ी. 18 तारीख को मुकेश गुर्जर घर से बाहर गए हुए थे और घर पर मां भी मौजूद नहीं थी, जिसका फायदा उनके 14 साल के बेटे ने उठाया. उसने अपनी मां की साड़ी पहनी. घर में रखी कृष्ण की मूर्ति उठाई घर के कुछ नगदी भी लिए और तीन बैग में सामान पैक करके घर से बाहर निकल गया. लड़के के माता-पिता जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने छोटे बेटे से बड़े बेटे के बारे में पूछा तो छोटे बेटे ने कह दिया कि वह ट्यूशन पढ़ने गया है, लेकिन जब वह ट्यूशन से घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब बालक कहीं नहीं मिला तो बहोड़ापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने लड़के के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने जब घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान रह गए. 14 साल का लड़का अपनी मां की साड़ी पहनकर अपने कंधों पर तीन बैग टांगे जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने लड़के के मोबाइल का गूगल सर्च जब चेक किया तो उसमें वृंदावन के होटल की जानकारी खंगालने के प्रमाण मिले. पुलिस अब वृंदावन में लड़के को तलाश कर रही है.