नरेंद्र सिंह कुशवाह और संजीव कुशवाह पर हुई एफआईआर दर्ज, जानिए मामला
विपिन भारद्वाज

Mp election: भिंड विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बीएसपी के प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह पर देहात थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर धारा 144 और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज की गई है। दरअसल भिंड से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बीएसपी प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह ने सोमवार को भिंड में विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था। दोनों ही प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में बसों में अपने समर्थक जिला मुख्यालय पर बुलाए थे और यहां पर शक्ति प्रदर्शन किया था। इन बसों की वजह से आवागमन बाधित हुआ था और लोगों को परेशानियों हुई थी। इसके अलावा निकाली गई रैली अनुमति के अनुसार नहीं थी। इसके बाद देहात थाने में दोनों ही प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धारा 341 और 188 के तहत नरेंद्र सिंह कुशवाह और संजीव सिंह कुशवाह पर देहात थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।