वारदात करने के बाद वापस आकर बदमाश ले गए अपनी कार, पुलिस दिखी निष्क्रिय
शाइनिंग एमपी
Bhind में बदमाश बेखौफ हो गए हैं और पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है। इसकी बानगी गोहद चौराहा थाना इलाके में देखने को मिली है। यहां पहले बदमाशों ने एक व्यापारी को उसके परिवार समेत जमकर पीटा और वारदात को अंजाम देने के बाद एक बार फिर से बदमाश व्यापारी के घर के बाहर पहुंचे और बड़े आराम से अपनी कार को वहां से ले गए। खास बात यह रही कि इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की कार को जब्त करने की जहमत भी नहीं दिखाई। यहां पुलिस की निष्क्रियता देखने को मिली है।
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम 13 अप्रैल का है। गोहद चौराहा इलाके में रहने वाले व्यापारी सतीश अग्रवाल पर 13 अप्रैल को कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया था। व्यापारी को बचाने जब व्यापारी के परिजन पहुंचे तो उन पर भी बदमाशों ने हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की थी। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए थे और अपनी कार को वारदात वाले स्थल पर ही छोड़ गए थे।
अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए व्यापारी सतीश अग्रवाल गोहद चौराहा थाने पहुंचा और व्यापारी ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी लेकिन पुलिस तब भी सक्रिय नहीं दिखाई दी। हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बदमाशों की कार को जब्त करने की कार्रवाई तक नहीं की। इसका नतीजा यह रहा कि वारदात को अंजाम देने के तकरीबन आधे घंटे बाद एक बार फिर से बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे और बड़े आराम से अपनी कार को ले गए।
बदमाशों ने व्यापारी और उसके परिवार को जमकर पीटा और इसके बाद बेखौफ होकर वापस आए और अपनी कार को भी उठा कर ले गए। बदमाशों के दिल में पुलिस का खौफ नजर नहीं आया। पुलिस भी इतनी निष्क्रिय नजर आई कि वह बदमाशों की कार को भी जब्त नहीं कर सकी। इस घटनाक्रम के बाद गोहद चौराहा थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। घटना के बाद से सतीश अग्रवाल और उनका परिवार दहशत में है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक एक भी बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका है।