बदमाशों के डर से मजदूर कर रहे हैं गांव से पलायन
News desk
Gwalior news: ग्वालियर के भंवरपुरा थाना इलाके के एक गांव में हुए 15 साल की नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद से गांव में रहने वाले अन्य मजदूर भयभीत है. बदमाशों द्वारा गांव में रह रहे अन्य मजदूरों को धमकाया जा रहा है, उनकी बहू बेटियों के साथ छेड़खानी की जा रही है. यही वजह है कि मजदूर अब उस गांव से पलायन कर रहे हैं. मजदूरों की एक टोली ग्वालियर पहुंची और यहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी परेशानी बयान की. दरअसल कुछ रोज पहले भंवरपुरा थाने के बरकोडा गांव में 15 साल की नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. बच्ची के माता-पिता के सामने ही बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया था. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई और आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की गई, लेकिन इस कार्रवाई के बावजूद गांव में बदमाशों का आतंक काम नहीं हुआ है. गांव छोड़कर ग्वालियर पहुंचे मजदूर ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बदमाश कभी भी आ धमकते हैं, वह लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं और उन्हें धमकाते हैं. जब उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली तो उन्हें गांव छोड़कर शहर में आना पड़ा है. इस मामले में सीटू पार्टी के नेता इन मजदूरों के साथ खड़े नजर आते हैं. सीटू पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मजदूरों को जमीन के पट्टे दिए जाएं, जिससे वह अपना भरण पोषण कर सकें, लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.