भिण्ड में बिजली के पोल से टकराई पुलिस की गाड़ी, पुलिसकर्मी हुए घायल
विपिन भारद्वाज
Bhind में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना सिटी कोतवाली इलाके में व्यापार मंडल धर्मशाला के पास घटित हुई। दरअसल मेहगांव थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी राजकुमार गौतम और अजय सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को भिंड शहर में रात्रि गश्त कर रहे थे। रात तकरीबन 3:30 बजे जब इनका पुलिस वाहन व्यापार मंडल धर्मशाला के पास से गुजर रहा था तभी सामने से एक अन्य वाहन आ गया। इसी वाहन से अपने पुलिस वाहन को बचाने का प्रयास चालक राम कुमार गौतम द्वारा किया गया लेकिन बचाने के प्रयास में पुलिस की गाड़ी बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। इस हादसे में पुलिस वाहन चालक राम कुमार गौतम समेत पुलिस वाहन में सवार दूसरा पुलिस कर्मी अजय घायल हो गया। दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से राजकुमार गौतम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।