35000 रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा
मनोज तिवारी
Gwalior news: बिना रुपए लिए पटवारी काम करने को तैयार नहीं था, इसलिए पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में कर दी गई और फिर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर पटवारी को धर दबोचा. यह पूरा मामला ग्वालियर का है और पटवारी का नाम शैलेंद्र सिंह परिहार है. दरअसल शैलेंद्र सिंह परिहार ने जमीन के नामांतरण के एवज में बीजेपी के जनपद उपाध्यक्ष जगमोहन प्रजापति से 45000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. पटवारी ₹10000 पहले ही ले चुका था और ₹35000 की किस्त बाकी रह गई थी. इसके बाद जगमोहन प्रजापति ने ग्वालियर लोकायुक्त में इस बात की शिकायत की. ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पहले रिश्वत की बातचीत की रिकॉर्डिंग टेप रिकॉर्डर में रिकॉर्ड करवाई और इसके बाद पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई. मंगलवार की शाम को ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय के पास ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार को ₹35000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.