चंबल नदी में नहाने गए 7 दोस्तों में से दो डूबे , रेस्क्यू टीम कर रही है तलाश
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड में चंबल नदी में नहाने गए 7 दोस्तों में से दो दोस्त चंबल नदी में डूब गए। साथ मौजूद अन्य दोस्तों ने डूब रहे दोनों दोस्तों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। दोस्तों के डूबने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची गई है। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। दरअसल जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्राम सकराया से 7 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे। गड़ा गांव के पास स्थित चंबल नदी में सभी युवक नहाने के लिए उतर गए तभी अचानक विकास ढाकरे और विवेक शाक्य नाम के युवक नदी के गहरे पानी में डूबते चले गए। उनके साथ मौजूद विमल प्रजापति, देवराज शाक्य, सचिन राठौर, आशीष शाक्य और छोटू धाकड़ ने पानी में डूब रहे अपने दोनों दोस्तों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। इसके साथ ही मौके पर रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया है। पानी में डूबे हुए दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।