विप्र संवाद को मिल रहा है संतों का आशीर्वाद
विपिन भारद्वाज
विप्र संवाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परासर के आह्वान पर विप्र संवाद के पदाधिकारियों द्वारा विगत छे माह से संत वंदन दर्शन की मुहिम पूरे देश मै चल रही है इसी श्रंखला मैं शनिवार को परासर द्वारा वृंदावन मैं अंतराष्ट्रीय कथा व्यास श्री देवकी नंदन ठाकुर जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया वही पूरे विश्व मैं अध्यात्म के उपदेश व नाम जप की महिमा को एक नई दिशा देने वाले संत प्रेमानंद महाराज जी से विस्तृत चर्चा कर विप्र संवाद के उद्देश से अवगत कराया व स्मृति चिन्ह भेंट कर सपरिवार आशीष लिया साथ ही साथ तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज से उनके राजस्थान प्रवास के दौरान मिलकर विप्र संवाद के द्वारा चलाई जा रही संत दर्शन यात्रा की जानकारी दी वही जगद गुरु ने परासर के द्वारा चलाई जा रही संत दर्शन यात्रा को सनातन धर्म से जोड़ते हुए एक अभिनव पहल बताया और आशीर्वाद दिया,विप्र संवाद द्वारा चलाई जा रही यात्रा का उद्देश ब्राम्हण समाज को सनातन व संत समाज से जुड़े रहकर ही समाज को नई दिशा देने की बात कही गई और बताया गया की आदि शंकराचार्य से लेकर देश के तमाम संत व ब्राह्मणों की भूमिका सनातन को सुरक्षित रखने मै रही है इसलिए हमे अपनी नई पीढ़ी को इस बारे मैं सदैव अवगत कराते रहना है इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी अनुराधा बेटा समृद्ध व अनुराग तिवारी सहित विप्र संवाद के पदाधिकारी मोजूद रहे।।