रात के अंधेरे में रेत खदान पर पहुंच गए कलेक्टर और एसपी, मच गया हड़कंप
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड पुलिस प्रशासन ने रेत माफियाओ की कमर तोड़ने के लिए बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को पर्रायांच रेत खदान पर छापा मार कार्रवाई की। छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन ने मौके से 20 से अधिक डंपर पकड़े हैं। इसके अलावा कुछ रेत माफिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। आधी रात को हुई इस कार्रवाई से रेट माफिया में हड़कंप है। दरअसल इन दोनों रेत उत्खनन पर पूरी तरीके से रोक है। इसके बावजूद रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करने में जुटा हुआ है। समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है लेकिन रेत माफिया हर बार पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर अपना कारोबार शुरू कर लेता है। रेत माफिया की कमर तोड़ने के लिए एक बार फिर से पुलिस प्रशासन में कार्रवाई की है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी मनीष खत्री ने बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को 10 थानों के पुलिस बल के साथ लहार विधानसभा क्षेत्र की पर्रायांच रेत खदान पर जाकर छापा मारा। छापा मार दल को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने कुछ रेत माफिया को हिरासत में ले लिया। मौके पर से 20 से अधिक डंपर भी पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं जिनमें रेत भरा हुआ था। रात भर पुलिस ने सर्चिंग करके यह कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है।