उत्तर प्रदेश से कारीगर बुलाकर सरसों के खेत में बन रहे थे तमंचे, रोज बनते थे 2 तमंचे
वीरू श्रीवास्तव

Bhind news: भिंड की देहात थाना पुलिस ने सरसों के खेत में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके पर से हथियार बनाने वाले दो कारीगरों को पकड़ा है. इसके अलावा तमंचा बनाने में उपयोग होने वाले औजार भी बरामद किए हैं. हालांकि फैक्ट्री संचालक मौके से भागने में सफल हो गया. यह पूरी घटना बिजपुरी गांव की है. दरअसल बिजपुरी गांव में बीते दो सप्ताह से सरसों के खेत में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी. अवैध फैक्ट्री का संचालन करने वाला आरोपी तो मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन तमंचे बना रहे दो कारीगरों को पुलिस में पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह प्रतिदिन दो से तीन कट्टे बनाने का काम कर रहे थे और इस फैक्ट्री को चलाते हुए 12 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका था. पुलिस ने मौके पर से तमंचे बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किए है. अब पुलिस इन कारीगरों को उत्तर प्रदेश से बुलाकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.