शातिर लुटेरे आए पुलिस की गिरफ्त में, लूटा हुआ माल और हथियार बरामद
विपिन भारद्वाज
Bhind पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों में से एक बदमाश को उसके एक अन्य साथी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत एक कट्टा कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल एवं नगदी और मंगलसूत्र भी बरामद किया है। लूट की वारदात 1 साल पुरानी है। दरअसल 19 मई 2022 को उमरी थाना इलाके के बझाई रोड पर इटावा के रहने वाले देवेंद्र सिंह भदौरिया के साथ लूट की वारदात हुई थी। देवेंद्र सिंह भदोरिया अपने दादी के साथ बझाई रोड से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने हथियारों की नोक पर देवेंद्र सिंह भदौरिया के साथ लूट कर ली। बदमाशों ने देवेंद्र के पास रखे ₹13000 नगद लूट लिए। इसके अलावा देवेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया। देवेंद्र की दादी के गले का मंगलसूत्र भी छीन लिया और देवेंद्र की मोटरसाइकिल भी लूट ली। इस तरह बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बदमाशों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर से भिंड पुलिस ने एक बदमाश को पांडरी टेहनगुर रोड से पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश से लूटी गई मोटरसाइकिल, ₹3600 नगद, लूटा गया मंगलसूत्र बरामद हुआ है। इसके अलावा एक कट्टा और कारतूस भी मिला है। पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने लूटा गया मोबाइल एक युवक को बेचने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल की खरीदारी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों में से दो बदमाश अभी इटावा और ग्वालियर की जेल में बंद हैं जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।