बीजेपी के पूर्व मंत्री ने इस विधानसभा सीट से किया कांग्रेस के जीतने का दावा
शाइनिंग एमपी
Gwalior में बीजेपी नेता एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके नारायण सिंह कुशवाहा ने बीजेपी की गुटबाजी को सामने ला दिया है। पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर बीजेपी पार्टी समीक्षा गुप्ता को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट देगी तो वे पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर समीक्षा गुप्ता को टिकट मिलता है तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस जीतेगी। दरअसल शिवराज सरकार में मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह वर्तमान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में नारायण सिंह कुशवाह की नाराजगी पार्टी के प्रति देखने को मिली। नारायण सिंह कुशवाह ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे समीक्षा गुप्ता के टिकट मिलने पर उसका भरपूर विरोध करेंगे। नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा की समीक्षा गुप्ता ने साल 2018 में बीजेपी से बगावत करते हुए ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ा था। समीक्षा गुप्ता के चुनाव लड़ने की वजह से नारायण सिंह कुशवाह 121 वोट से हार गए थे और कांग्रेस के प्रवीण पाठक चुनाव जीत गए थे। चुनाव के बाद समीक्षा गुप्ता की बीजेपी में वापसी हो गई थी लेकिन हार की टीस नारायण सिंह कुशवाहा के दिल में घर कर गई। नारायण सिंह कुशवाहा ने मीडिया के सामने साफ शब्दों में यह बयान दिया है कि अगर अनूप मिश्रा को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी की तरफ से टिकट मिलता है तो वे पार्टी के कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करेंगे लेकिन अगर समीक्षा गुप्ता को बीजेपी ने टिकट दिया तो वे पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कह दिया कि अगर समीक्षा गुप्ता को टिकट मिलेगा तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस जीतेगी। नारायण सिंह कुशवाहा की यह बेबाक बयानबाजी बीजेपी की गुटबाजी को दिखाती है कि किस तरह बीजेपी के नेता आपस में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बने हुए हैं। आपसी प्रतिद्वंद्विता की वजह से इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी को उठाना पड़ सकता है। इसका फायदा आने वाले समय में कांग्रेस को मिल सकता है।