डॉक्टर गोविंद सिंह के बारे में बयान देने से बचते नजर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आखिर क्या है इसकी वजह?
गणेश शाक्य
Bhind news : बीजेपी के कद्दावर नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित हो रहे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर कोई भी बयान बाजी करने से बचते हैं. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह हकीकत तो उस वक्त सामने आई जब मीडिया से चर्चा के दौरान मीडिया कर्मियों ने डॉक्टर गोविंद सिंह को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय उसे टाल दिया लेकिन जब कमलनाथ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी तेजी से उसका उत्तर दे दिया. आखिर क्या वजह है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ बयान नहीं दे सके? दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह लगातार बीते सात बार से मध्य प्रदेश की लहार विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज करने आ रहे हैं. लहार विधानसभा सीट पर कांग्रेस को लगातार जीत मिल रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता लहार विधानसभा सीट पर कई बार जोर आजमाइश करते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह को हराने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन डॉक्टर गोविंद सिंह के सामने पूरी भाजपा उस वक्त बौनी साबित होती है जब डॉक्टर गोविंद सिंह हर बार की तरह लहार से विधायक चुन लिए जाते हैं. बीजेपी के लिए सात विधानसभा चुनाव से सिर दर्द बने हुए डॉक्टर गोविंद सिंह इस वक्त बड़ी चुनौती बने हुए हैं लेकिन बीजेपी के ही कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर, गोविंद सिंह पर कोई भी बयान बाजी करने से बचते हैं. 18 अगस्त को भिंड जिले में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंची थे. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया कर्मियों ने जब नरेंद्र सिंह तोमर से कांग्रेस से जुड़े हुए मुद्दों पर सवाल पूछना शुरू किया तो नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब देना शुरू कर दिया. इसके अलावा महंगाई समेत मणिपुर के मुद्दे पर भी मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नरेंद्र सिंह तोमर ने दिए लेकिन जब नरेंद्र सिंह तोमर से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बारे में सवाल किया गया तो वे सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने मीडियाकर्मियों से साफ कह दिया कि आप योजनाओं वगैराह के बारे में सवाल पूछ लीजिए लेकिन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को लेकर कोई बयान नहीं दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद एक अन्य मीडियाकर्मी ने कमलनाथ को लेकर सवाल पूछा जिस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़े बेबाक तरीके से जवाब दे दिया लेकिन डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सबसे अंत में एक बार फिर से डॉक्टर गोविंद सिंह को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल पूछा गया तो इस बार भी उन्होंने ऐसा गोलमोल जवाब दिया कि डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ एक शब्द भी नहीं निकला. कुल मिलाकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोले. यह अपने आप में बड़े ताज्जुब की बात है कि जिस नेता ने बीजेपी को लहार विधानसभा सीट पर 7 बार से जीत हासिल नहीं करने दी है, जिस नेता ने मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालते हुए बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और जुबानी हमले भी बोले हैं, उसी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. इसकी क्या वजह है यह तो सोचने वाली बात है.