कांग्रेस विधायकों ने कर दिया सीएम की बैठक का बहिष्कार
मनोज तिवारी

Gwalior news: ग्वालियर में समीक्षा बैठक लेने पहुंचे सीएम डॉक्टर मोहन यादव की बैठक का कांग्रेसी विधायकों ने बहिष्कार कर दिया और वह बैठक से बाहर निकल आए. विधायक इस बात से नाराज थे कि लाल टिपारा गौशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार को आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि यह कार्यक्रम नगर निगम ग्वालियर का ही था. दरअसल सीएम डॉक्टर मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे थे. यहां लाल टिपारा गौशाला का उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में खास बात ही रही कि ग्वालियर नगर निगम की कांग्रेस पार्टी की महापौर शोभा सिकरवार को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस बात से कांग्रेसी नाराज हो गए. जब कमिश्नर कार्यालय में सीएम डॉक्टर मोहन यादव संभागीय समीक्षा बैठक में पहुंचे और बैठक लेने लगे तभी ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार और डबरा विधायक सुरेश राजे ने महापौर को कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने की बात कही, जिसको अनसुना कर दिया गया. इस बात से सभी कांग्रेसी विधायक समेत महापौर शोभा सिकरवार नाराज हो गए और वे सभी बैठक का बहिष्कार करके बाहर निकल आए. बहिष्कार करने वालों में कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार, विधायक राजेंद्र भारती, विधायक सुरेश राजे समेत ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार शामिल रही. शोभा सिकरवार ने कहा कि एक तरफ बीजेपी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ महिला महापौर को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया.