देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
बलवीर दंडोतिया को बीएसपी ने बनाया दिमनी विधानसभा से प्रत्याशी
प्रशांत शर्मा

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें से मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से बलवीर दंडोतिया को प्रत्याशी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर पहली सूची है जो बहुजन समाज पार्टी ने जारी की है।
बलवीर सिंह दंडोतिया दिमनी सभा से पूर्व विधायक रहे हैं। बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन अभी हाल ही में फरवरी 2023 फिर से उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया और आज उनको और दिमनी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।