बागेश्वर महाराज किसी पार्टी का प्रचार नहीं करते हैं, भिंड में बोले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
शाइनिंग एमपी
Bhind पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बागेश्वर महाराज पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बागेश्वर महाराज किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के लिए कहा कि वह अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। इतना ही नहीं गोविंद सिंह राजपूत ने दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री के सूट वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ का सूट पहनेगा। दरअसल परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को भिंड पहुंचे थे। यहां वे मीडिया से भी रूबरू हुए।
मीडिया से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा दिए गए उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया था। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बागेश्वर महाराज किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं करते हैं छोटी सी उम्र में ही उन्हें ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त हो गई है उनके लाखों अनुयाई हैं और मैं भी उनका अनुयाई हूँ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं और उन्हें कोई अब गंभीरता से नहीं लेता है। इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी में 7 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट तैयार करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए पुलिस के सामने अड़ गई आप पार्टी की नेत्री https://www.shiningmp.com/aap-leader-adamant-in-front-of-police-to-meet-kailash-vijayvargiya/
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री ही शपथ का सूट पहनेगा, कांग्रेस का मुख्यमंत्री शपथ का सूट नहीं पहन पाएगा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य और केंद्र में सत्ता में रहते हुए कभी संत रविदास का मंदिर नहीं बनवाया लेकिन बीजेपी ने सागर में 100 करोड़ रुपए खर्च करके संत रविदास का मंदिर बनवाया है।