देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ

जानिए आखिर कौन है समीक्षा गुप्ता जिसकी वजह से परेशान हैं पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

शाइनिंग एमपी

Gwalior: समीक्षा गुप्ता एक ऐसा नाम जो ग्वालियर की राजनीति में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। समीक्षा गुप्ता वह नाम है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके नारायण सिंह कुशवाहा के रातों की नींद उड़ गई है। समीक्षा गुप्ता के नाम से नारायण सिंह कुशवाह इतने चिढ़ते हैं कि वे पार्टी तक से बगावत करने के लिए तैयार हैं। आखिर कौन है यह समीक्षा गुप्ता जिसकी वजह से बीजेपी के गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल समीक्षा गुप्ता बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के गुट की मानी जाती हैं। समीक्षा गुप्ता को ग्वालियर नगर निगम के चुनाव में साल 2010 में टिकट दिया गया था। नगर निगम में ओबीसी महिला सीट आरक्षित हो जाने के बाद समीक्षा गुप्ता को बीजेपी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारा गया था जिसमें समीक्षा गुप्ता ने जीत हासिल की और नगर निगम ग्वालियर की महापौर की सीट पर काबिज हो गईं। 5 साल तक महापौर के पद पर रहने के बाद समीक्षा गुप्ता ने साल 2018 में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी से टिकट मांगा लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। बीजेपी पार्टी ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से अपने प्रत्याशी के रूप में नारायण सिंह कुशवाहा को मैदान में उतार दिया। नारायण सिंह कुशवाह शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके थे इसलिए पार्टी ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया था। यही बात समीक्षा गुप्ता को खटक गई और समीक्षा गुप्ता ने पार्टी से बगावत करते हुए ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से निर्दलीय पर्चा भर दिया। चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली। बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह महज 121 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक से बुरी तरह हार गए। इसका ठीकरा समीक्षा गुप्ता पर फोड़ा गया। बीजेपी में इस बात की समीक्षा की गई कि समीक्षा गुप्ता की बगावत की वजह से बीजेपी की सीट हाथ से निकल गई। हालांकि बाद में बीजेपी ने समीक्षा गुप्ता को वापस सदस्यता दे दी और समीक्षा गुप्ता एक बार फिर से पार्टी में सक्रिय हो गईं लेकिन अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नारायण सिंह कुशवाह के लिए समीक्षा गुप्ता आंखों की किरकिरी बन गई है। खबर है कि समीक्षा गुप्ता एक बार फिर से बीजेपी से ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट मांग रही हैं जिसको लेकर नारायण सिंह कुशवाह काफी आक्रोशित हैं। नारायण सिंह कुशवाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया गया तो वे पार्टी के लिए काम ही नहीं करेंगे। यहां तक कि उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि समीक्षा गुप्ता को बीजेपी टिकट देती है तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस की जीत होगी। नारायण सिंह कुशवाह की इस बयानबाजी से ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी में इस तरह खींचतान मच गई है कि बीजेपी की किरकिरी हो रही है। समीक्षा गुप्ता बीजेपी के नेताओं के लिए साल 2018 में मुसीबत खड़ी कर चुकी हैं और बीजेपी उन्हें झेलने के लिए मजबूर है। अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता की तरफ से नारायण सिंह कुशवाहा के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है न ही नारायण सिंह कुशवाहा के बयान पर समीक्षा गुप्ता ने भी कोई प्रतिक्रिया दी है लेकिन जिस तरीके से समीक्षा गुप्ता ने नारायण सिंह कुशवाहा की नींद उड़ा दी है उससे लगता है कि समीक्षा गुप्ता बीजेपी में काफी मजबूत कड़ी है।

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!