भिंड में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व, सहकारिता मंत्री ने किया ध्वजारोहण
शाइनिंग एमपी
Bhind news: स्वतंत्रता दिवस का पर्व भिंड में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. भिंड के पुलिस परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर भिंड जिले के कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री समेत जिले के अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कलेक्टर और एसपी के साथ जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और जनता का अभिवादन भी सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा किया गया. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश वाचन भी किया. कार्यक्रम में शांति का प्रतीक बताते हुए रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए जिन्हें देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो उठा.
कार्यक्रम में मौजूद परेड की टुकड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाए और हर्ष फायर करके आजादी का पर्व मनाया. इसके बाद तिरंगे को सलामी देते हुए परेड ने मार्च पास भी नहीं किया. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आए शहीद के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित की गई परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा किया गया. इसके साथ ही दूसरी कमान सूबेदार आदित्य मिश्रा ने संभाली. स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर पुरुष, एनसीसी सीनियर महिला, स्काउट दल और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिवारजनो का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भिंड शहर के अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गणों ने काफी सराहा. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र नरवरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीक, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री केशव सिंह भदौरिया, जनप्रतिनिधिगण, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और शहरी और ग्रामीण की जनता मौजूद रही।
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ भोजन किया इसके अलावा उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र नरवरिया कलेक्टर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।