भिंड में आकाशीय बिजली गिरने से 6 दुकान धराशाई, पिता-पुत्र मलबे में दबे
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड में रविवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 6 दुकानें धराशाई हो गईं। दुकान के मलबे में पिता-पुत्र दब गए। घटना भिंड के बिलाव गांव की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सुबह सवेरे गिरी आकाशीय बिजली।
रविवार की सुबह सवेरे ही आकाशीय बिजली गिर गई। सभी लोग सुबह उठकर अपने कार्यों में व्यस्त थे। बिलाव निवासी डीडी कुमार भी अपनी दूध डेयरी की दुकान पर काम कर रहे थे। उनके साथ उनका छोटा बेटा नमन भी मौजूद था तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
6 दुकान हो गईं धराशाई।
बिलाव गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 दुकाने धराशाई हो गईं। एक दुकान के अंदर डीडी कुमार और उनके बेटे नमन मौजूद थे जो दुकान के मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे डीडी कुमार और उनके बेटे नमन को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
रविवार को ग्वालियर चंबल अंचल में हुई बारिश।
रविवार को ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश देखने को मिली है। ग्वालियर, भिंड और मुरैना के कई इलाकों में बारिश हुई है लेकिन अभी तक आकाशीय बिजली गिरने की घटना भिंड से ही निकल कर सामने आई है। अप्रैल के अंत में हुई बारिश की वजह से मौसम में ठंडक भी आ गई है और लोग मौसम का आनंद ले रहे हैं।