पंचायत के सामने ही किसान की गला घोटकर कर दी गई हत्या
शाइनिंग एमपी
Morena में भरी पंचायत के सामने एक किसान की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंचायत लगी रही और किसान की हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना मुरैना जिले के टपरे गांव की है। दरअसल टेंटरा थाना इलाके के टपरे गांव में रहने वाले रामदयाल और राम लखन के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा था। राम लखन ने खेत की जुताई के दौरान रामदयाल के खेत की मेड तोड़ दी थी। इसी बात को लेकर रामदयाल ने बुधवार को गांव में पंचायत बुलाई हुई थी। पंचायत खेत से 200 मीटर दूरी पर ऊंचे टीले पर लगी हुई थी। रामदयाल और राम लखन दोनों ही खेत के पास खड़े होकर पंचों को जमीन की स्थिति समझा रहे थे तभी अचानक राम लखन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामदयाल पर हमला बोल दिया और रामदयाल की मारपीट करते हुए उसका गला घोंट दिया जिससे रामदयाल जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर पंचायत के लोग रामदयाल को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक रामदयाल की मौत हो गई। रामदयाल की हत्या के बाद राम लखन अपने साथियों समेत मौके से भाग गया। टेंटरा थाना पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है