क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
दो पक्षों में हुए विवाद में हुई फायरिंग, तीन लोग घायल
गणेश शाक्य
Crime news: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर इतना विवाद बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल अब तक मिली जानकारी के अनुसार दतिया में नेशनल हाईवे पर पठान ढाबे के पास बुधवार की रात को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाना शुरु कर दी. इस गोलीबारी में दूसरे पक्ष के तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया है कि घायल नशे की हालत में थे इसलिए वे अभी तक विवाद की मुख्य वजह नहीं बता सके हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.