बीजेपी और बीएसपी पार्षदों के बीच जमकर हुई मारपीट
प्रशांत शर्मा
नगर निगम परिषद की बैठक चल रही थी। इसी दौरान विकास कार्यों को लेकर दो पार्षदों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पार्षदों के बीच मारपीट होने लगी। परिषद में मौजूद दूसरे पार्षदों ने जैसे तैसे मारपीट कर रहे दोनों पार्षदों को अलग किया। खास बात यह रही कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। यह पूरा मामला मुरैना नगर निगम परिषद का है। दरअसल मुरैना नगर निगम परिषद की बैठक बुधवार को आयोजित की गई थी। इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हो रही थी तभी वार्ड क्रमांक 35 के बीएसपी पार्षद बंटी यादव का वार्ड क्रमांक 31 के बीजेपी पार्षद दिनेश तोमर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दोनों पार्षदों को आपस में मारपीट करते देख वहां मौजूद अन्य पार्षद दंग रह गए। इसके बाद अन्य पार्षदों ने झगड़ा कर रहे दोनों पार्षदों का बीच बचाव किया। खास बात यह रही कि उस दौरान वहां पुलिस बल भी मौजूद था। वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन थाने पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।