भगवान की शरण में रावतपुरा धाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, धाम में ही किया रात्रि विश्राम
गणेश शाक्य
Bhind news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की शाम को भिंड के रावतपुरा धाम पहुंचे। उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद थीं। हेलीकॉप्टर से सीएम शिवराज सिंह चौहान रावतपुरा धाम पहुंचे थे। रावतपुरा धाम में पहले से मौजूद बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीजेपी नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुरा धाम में ही रात्रि विश्राम किया और सोमवार की सुबह भोपाल के लिए रवाना हो गए।
दरअसल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार की शाम 6:00 बजे हेलीकॉप्टर से रावतपुरा धाम पहुंचे थे। रावतपुरा धाम के नजदीक हेलीपैड बनाया गया था। सीएम के पहुंचने के पहले बीजेपी की स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेतागण हेलीपैड पर पहुंच गए। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर जैसे ही उतरा तो बीजेपी समर्थकों में जोश भर आया। सीएम शिवराज सिंह चौहान को माला पहनाकर बीजेपी नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
यहां बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने बीजेपी के नेताओं की सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करवाई। हेलीपैड पर ही कुछ लोगों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रावतपुरा धाम के लिए रवाना हो गए। रावतपुरा धाम में पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज से मुलाकात की।
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आरती में भी शामिल हुए और फिर रावतपुरा धाम परिसर का भ्रमण किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुरा धाम में ही रात्रि विश्राम किया और सोमवार की सुबह 8:00 बजे हेलीकॉप्टर से लिए भोपाल के लिए रवाना हो गए।