सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, फिर लूट ले गए सोने चांदी से भरा बैग।
विपिन भारद्वाज
Bhind news: भिंड में एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सर्राफा कारोबारी की साइकिल पर टंगा हुआ सोने चांदी से भरा बैग भी लूटकर ले गए। यह पूरी घटना ऊमरी इलाके में घटित हुई। दरअसल जानकारी के अनुसार ऊमरी बाजार में सर्राफा की दुकान चलाने वाले सर्राफा कारोबारी मदनलाल सोनी रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। मदनलाल सोनी ने अपनी साइकिल पर सोना चांदी से भरा बैग भी बांध रखा था। जब मदनलाल सोनी अपने घर के पास पहुंचे तभी अज्ञात बदमाशों ने मदनलाल सोनी को गोली मार दी और गोली मारने के बाद मदनलाल सोनी की साईकिल पर बंधे हुए सोने चांदी से भरे बैग को लूट ले गए। बीच बाजार में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। हत्या की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते हीऊमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।