राकेश शुक्ला को बजट के लिहाज से सबसे कमजोर विभाग का बनाया गया है कैबिनेट मंत्री
गणेश शाक्य
Bhopal news: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में अब विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. दिल्ली दरबार से मिले संकेत के बाद यह बटवारा किया गया है, लेकिन विभागों के बंटवारे में भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से विधायक चुने गए राकेश शुक्ला को बजट के लिहाज से सबसे कमजोर विभाग दिया गया है. दरअसल भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से जब राकेश शुक्ला विधायक चुने गए तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन जब राकेश शुक्ला को मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया तो भिंड जिले में खुशी का माहौल देखने को मिला. भिंड वासियों को इस बात की खुशी हुई कि सरकार में जिले से राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, लेकिन शनिवार को हुए मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला को जो विभाग सौंपा गया है उसे देखकर भिंड वासियों में थोड़ी सी मायूसी देखी जा रही है. राकेश शुक्ला को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस विभाग का कुल बजट ही 59 करोड रुपए है. बजट के लिहाज से पूरे मंत्रिमंडल का यह सबसे कमजोर विभाग बताया जा रहा है. यह जानकारी मिलने पर भिंड वासियों में अब निराशा देखने को मिल रही है. भिंड वासियों का कहना है कि अगर कैबिनेट मंत्री बनाया था तो राकेश शुक्ला को विभाग भी अच्छा मिलना था, लेकिन इतने कम बजट वाला विभाग मिलने की वजह से भिंड वासियों का उत्साह भी कम हुआ है. हालांकि एक तरफ कुछ भिंड वासियों का कहना है कि कम से कम भिंड जिले से एक कैबिनेट मंत्री तो बन ही गया है.