देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
चंबल के इस कांग्रेस प्रत्याशी का पार्टी ने बदल दिया टिकट
विपिन भारद्वाज
Mp election: कांग्रेस ने अपने ही द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी का टिकट बदल दिया है. कांग्रेस पार्टी ने सुमावली विधानसभा से कुलदीप सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन कांग्रेस ने अब अपना प्रत्याशी बदल दिया है. कांग्रेस ने कुलदीप सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दरअसल कांग्रेस ने जब कुलदीप सिकरवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया था तो इसके बाद अजब सिंह कुशवाहा ने बगावत कर दी थी. सुमावली विधानसभा में बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज का वोट बैंक है ऐसे में कांग्रेस को इस बात का डर लगा हुआ था कि कहीं अजब सिंह कुशवाहा की बगावत कांग्रेस को भारी न पड़ जाए. इस वजह से कांग्रेस ने कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर अजब सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.