देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ

अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज कलेक्टर ने बदल दिया लेबर वार्ड का पूरा नर्सिंग स्टाफ

गणेश शाक्य

Bhind news: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिंड जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लेबर वार्ड के पूरे नर्सिंग स्टाफ को ही बदल डाला है। इतना ही नहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर मेट्रर्न को भी निलंबित कर दिया है। दरअसल जिला अस्पताल भिंड में एक प्रसूता डिलीवरी के लिए आई थी लेकिन उसे सही उपचार नहीं मिला। इस बात की शिकायत प्रसूता द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को की गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि लेबर वार्ड में भर्ती नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अस्पताल की मेट्रर्न रामबाई सुनहरे को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही लेबर वार्ड के 18 नर्सिंग स्टाफ को बदलने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद लेबर वार्ड के 18 नर्सिंग स्टाफ को लेबर वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में पदस्थ किया गया है जबकि अन्य वार्ड के नर्सिंग स्टाफ को लेबर वार्ड में पोस्टेड कर दिया गया है। कलेक्टर की कार्यवाही से लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!