जेल में बंद कैदी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत
प्रशांत शर्मा
मुरैना में जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कैदी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। घटना मुरैना जिले की जौरा सब जेल की है। मृतक कैदी का नाम प्रमोद भदोरिया बताया गया है। दरअसल जानकारी के अनुसार जौरा सब जेल में कैद विचाराधीन कैदी प्रमोद भदोरिया की शनिवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। प्रमोद भदोरिया को जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन जब उसे राहत नहीं मिली तो तुरंत जौरा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद प्रमोद भदौरिया को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि प्रमोद भदोरिया की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। प्रमोद भदोरिया धोखाधड़ी के मामले में जौरा सब जेल में बंद था। विचाराधीन कैदी प्रमोद भदोरिया भिंड जिले के सुरपुरा इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले भी विचाराधीन कैदी प्रमोद भदोरिया की तबीयत खराब हुई थी। प्रमोद भदोरिया को उपचार के लिए जौरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां स्वास्थ्य लाभ मिलने पर प्रमोद भदोरिया की छुट्टी कर दी गई थी और उसे वापस जेल भेज दिया गया था लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर से प्रमोद की तबीयत बिगड़ी और प्रमोद भदोरिया की मौत हो गई।