देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरी

ये पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हो गए शामिल, कांग्रेस को लगा झटका

प्रशांत शर्मा

Morena news: कांग्रेस नेता एवं अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखबार कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मंगलवार की सुबह उन्होंने भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। सत्य प्रकाश सखबार के जाने से कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई है वहीं बीजेपी सत्य प्रकाश सखबार को सदस्यता दिला कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

सत्य प्रकाश सखबार अंबाह से रह चुके हैं विधायक।

बीजेपी की सदस्यता लेने वाले सत्य प्रकाश सखबार अंबाह विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। साल 2013 में उन्होंने बीएसपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और यहां पर जीत भी दर्ज कराई थी। साल 2013 से 2018 तक सत्यप्रकाश सखबार अंबाह विधायक रहे।

2018 के बाद कांग्रेस में हो गए थे शामिल।

साल 2018 के बाद सत्य प्रकाश सखबार कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जब सिंधिया समर्थक कमलेश जाटव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी तो कांग्रेस ने कमलेश जाटव के सामने चुनाव लड़ने के लिए सत्य प्रकाश सखबार को टिकट दिया था लेकिन सत्य प्रकाश सखबार चुनाव हार गए थे।

कुछ समय पहले जनसंपर्क के दौरान पालतू ने कुत्ते ने कर दिया था हमला।

सत्य प्रकाश सखबार पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब जनसंपर्क के दौरान उन पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था और उन्हें लहूलुहान कर दिया था। सत्य प्रकाश सखबार को उपचार के लिए अस्पताल तक जाना पड़ गया था।

1 साल से चल रही थी बीजेपी के साथ बातचीत।

मुरैना से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनके पास इस बात की जानकारी थी कि सत्य प्रकाश सखबार बीते 1 साल से बीजेपी के संपर्क में थे और उनकी बीजेपी से बातचीत चल रही थी। मधुराज तोमर ने बताया कि 13 मई को जौरा में हुई कमलनाथ की सभा से भी सत्य प्रकाश सखबार ने दूरी बना ली थी तब लगभग यह तय हो गया था कि सत्य प्रकाश सखबार अब कांग्रेस में टिकने वाले नहीं हैं।

सत्य प्रकाश सखबार के जाने से नहीं होगा कोई नुकसान।

जिलाध्यक्ष मधुराज तोमर ने बताया कि सत्य प्रकाश सखबार के पास समर्थक ही नहीं है इसलिए उनके बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस पार्टी के लिए कोई परेशानी नहीं होने वाली है। साथ ही उन्होंने बताया कि दीपक जोशी के कांग्रेस में आ जाने के बाद से अब बीजेपी सत्य प्रकाश सखबार को अपनी पार्टी में शामिल करके माहौल बनाना चाह रही है।

 

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!