ऐसे बनाएगी कांग्रेस सरकार, मशाल जुलूस के दौरान आपस में ही भिड़ गए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता
शाइनिंग एमपी
Congress पार्टी 2023 के मिशन में मध्यप्रदेश में अपनी विजय पताका फहरा कर सत्ता पर काबिज होने की रणनीति तैयार कर रही है लेकिन इन सबके बीच युवक कांग्रेस में खुद ही एकजुटता नजर नहीं आ रही है। इसकी बानगी ग्वालियर के हजीरा इलाके में गुरुवार की देर शाम को देखने को मिली जब युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए।
दरअसल गुरुवार की देर शाम को युवक कांग्रेस द्वारा हजीरा इलाके में एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। इस मशाल जुलूस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा भी शामिल हुए थे। इसके अलावा कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी इस जुलूस में मौजूद थे। जुलूस हजीरा इलाके में निकाला जा रहा था तभी जुलूस में शामिल युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई। मारपीट भी की गई। भीड़ में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने उसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। मशाल जुलूस में अत्यधिक भीड़ हो जाने की वजह से हंगामे जैसी स्थिति हो गई थी। जैसे-तैसे आपस में झगड़ रहे कार्यकर्ताओं को मुश्किल से शांत कराया गया।
कांग्रेस पार्टी सभी को एकजुट रहने का संदेश देते हुए मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है लेकिन एक छोटे से आयोजन में ही कार्यकर्ता आपस में झगड़ बैठे। इस बात से साफ जाहिर हो जाता है कि फिलहाल कांग्रेस और युवा कांग्रेस को सबसे पहले अपनी पार्टी के अंदर एकजुट होने की रणनीति तैयार करनी चाहिए उसके बाद मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने की तैयारी करनी चाहिए।