बीड़ी जलाने नहीं दी माचिस तो कर दी गोलियों की बारिश, मच गई भगदड़
गणेश शाक्य

Bhind news: बीड़ी जलाने के लिए जब एक दुकानदार ने माचिस देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने दुकान पर गोलियां चला दी. दुकानदार ने थाने जाकर शिकायत की तो बदमाशों ने पूरे इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दी. यह पूरा मामला भिंड के सगरा गांव का है जहां दुकान चलाने वाले मुबारक खान के पास कुछ बदमाश पहुंचे थे.
इन बदमाशों ने मुबारक खान से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी. मुबारक खान ने बताया कि उसने दुकान बंद कर दी है इसलिए अब माचिस नहीं मिलेगी. यह बात बदमाशों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने मुबारक खान के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर दुकान पर एक के बाद एक चार गोलियां चला दी. अपने साथ हुई मारपीट और दुकान पर चली गोली की शिकायत लेकर मुबारक खान नयागांव थाने पहुंचा तो पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन इस बात की खबर जब बदमाशों को लगी तो एक बार फिर बदमाश एकजुट होकर मुबारक खान की दुकान पर पहुंच गए. यहां बदमाशों ने न केवल अकेले मुबारक खान की दुकान को बल्कि आसपास के अन्य दुकानों और घरों पर भी जमकर गोलियां चलाईं.
बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने घरों और दुकानों के अंदर छुपाकर अपनी जान बचाई. बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियां दरवाजा और दुकानों के शटर में जा धंसी. कई घरों के दरवाजों में गोलियां छेद करती हुई निकल गई.
इलाके में ऐसी दहशत फैल गई कि हर कोई सहम कर रह गया. अब पुलिस ने रस्म अदायगी करते हुए इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन जिस तरीके से बदमाशों ने छोटी सी बात पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया, यह इस बात को दर्शाता है की चंबल में आज भी बोली और गोली का ही बोलबाला है.