ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार में सवार दो बौद्ध भिक्षुओं की हुई मौत
प्रशांत शर्मा
Morena news: मुरैना में एक ट्रक ने कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई जबकि कार का ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना नेशनल हाईवे 44 पर घटित हुई। दरअसल जानकारी के अनुसार मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे 44 पर एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस कार में बौद्ध भिक्षु बैठे हुए थे जबकि ड्राइवर कार चला रहा था। बौद्ध भिक्षु धौलपुर से मुरैना आ रहे थे। तेज बारिश की वजह से ट्रक चालक कार को नहीं देख सका और ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर की वजह से कार में सवार दोनों बौद्ध भिक्षुओं समेत ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने दोनों बौद्ध भिक्षुओं को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल ड्राइवर का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।