तहसील कार्यालय में घुसकर राजस्व निरीक्षक को चप्पलों से पीटा, एफआईआर दर्ज
शाइनिंग एमपी
Morena news: मुरैना के तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक प्रकरण में नक्शे में अमल करने से रोकने के लिए एक व्यक्ति द्वारा राजस्व निरीक्षक के साथ तहसील कार्यालय में मारपीट की गई। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर से कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार मुरैना तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव के साथ रवि सारस्वत नाम की एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। राजस्व निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तब रवि सारस्वत कार्यालय में पहुंच गया और एक प्रकरण में नक्शे में अमल करने की कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाने लगा। राजस्व निरीक्षक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो रवि सारस्वत ने राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट कर दी। राजस्व निरीक्षक का आरोप है कि रवि ने उनके साथ चप्पलों से मारपीट की। इस बात की शिकायत राजस्व निरीक्षक ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने रवि सारस्वत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।